लोकेश साहू
बलौदाबाजार | जिले के पलारी थाने के अंतर्गत खैरी और धमनी गांव के बीच सुनसान सड़क पर अज्ञात लोगो ने एक लोहा व्यापारी से दिनदहाड़े लूट कर बेरहमी से हत्या कर दी गयी । ह्त्या की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए | राहगीरों की नजर जब ट्रक के पास लाश पर पड़ी हुई देखी तो उन्होंने इसकी सूचना फ़ौरन पुलिस को दी | मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | वही ड्राइवर के मिलने के बाद ही इस मामले का खुलासा हो पायेगा ,फिलहाल पुलिस मांमले की तफ्तीश शुरू कर दी है |
जानकारी के अनुसार मृतक लोहा व्यापारी भुवनेश्वर केशरवानी जांजगीर चापा जिले के शिवरीनारायण का रहने वाला है ,और वो हर हफ्ते रायपुर खरीदी करने जाता था | इसकी जानकारी अज्ञात आरोपियों थी | जैसे ही आज अपने ट्रक में अपने ड्राइवर के साथ रायपुर जाने के लिए निकला था | बीच लवन खरतोरा मार्ग पर खैरी और धमनी गांव के बीच सुनसान रास्ते अज्ञात लोगो ने व्यपारी को रोककर उसके साथ लूटपाट की और फिर उसकी हत्या कर दी | बताया जा रहा है कि व्यापारी जिस बेग में करीब 5 लाख रुपए लेकर रायपुर जा रहे थे उस बेग को पुलिस ने घटना स्थल से करीब 1 किलोमीटर दूर खेत से बरामद किया जिसमे से सारे नगदी अज्ञात हमलावर ले उड़े |


