ब्रासीलिया: ब्राजील में पिछले 53 सालों से रह रहीं शास्त्रीय संगीत गायिका मीता रवींद्र कुमार कराहे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि आज दुनिया भर में प्रवासी भारतीयों का सम्मान बढ़ा है। उनका मानना है कि यह बदलाव पीएम मोदी के करिश्माई नेतृत्व के कारण संभव हो पाया है।
मीता कराहे ने कहा कि उन्होंने 1973 में ब्राजील आकर बसने का फैसला लिया था। इतने दशकों बाद भी उन्हें कभी ऐसा नहीं लगा कि वो भारत से दूर हैं। उन्होंने बताया, “ब्राजील और भारत की संस्कृतियों में काफी समानताएं हैं, जिससे अपनापन महसूस होता है।”
उन्होंने बताया कि जब प्रधानमंत्री मोदी ब्राजील दौरे पर आए, तो उन्हें स्वागत गीत गाने का अवसर मिला। मीता ने कहा, “मुझे ब्राजील सरकार ने गाने के लिए इसलिए चुना क्योंकि वे चाहती थी कि पीएम मोदी का स्वागत एक ऐसे गीत से हो जो उनकी पसंद का हो और एक ब्राजील निवासी द्वारा प्रस्तुत किया जाए।”
मीता कराहे ने राम भजन गाया, जिसे सुनकर पीएम मोदी ने उन्हें अयोध्या आने का निमंत्रण भी दिया। उन्होंने कहा, “जब मैं मंच पर गा रही थी, तब भारत और ब्राजील के राष्ट्रध्यक्ष मौजूद थे। गाने के बाद पीएम मोदी ने मुस्कुराकर कहा – आप अयोध्या आइए, मैं आमंत्रित करता हूं।”
मीता संस्कृत भाषा को लेकर भी काफी सक्रिय हैं। उन्होंने बताया कि ब्राजील में बड़ी संख्या में लोग संस्कृत सीखना चाहते हैं। हालांकि भाषा की जटिलता एक चुनौती है, लेकिन वह इसे आसान बनाकर सिखाने की कोशिश कर रही हैं ताकि लोग भारत जाकर बेहतर ढंग से सीख सकें।
