पटना। बिहार में बुधवार को बिहार बंद का व्यापक असर देखने को मिला। महागठबंधन द्वारा बुलाए गए इस बंद के दौरान राज्य के कई हिस्सों में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनें रोकीं, सड़कों को जाम किया और हाईवे तक बंद कर दिए। यह विरोध राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) के खिलाफ किया जा रहा है। विपक्ष का आरोप है कि इस अभियान के ज़रिए दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और मजदूर वर्ग के वोट जानबूझकर काटे जा रहे हैं।
महागठबंधन इस प्रक्रिया को ‘वोटबंदी’ बता रहा है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव खुद इस आंदोलन में भाग ले रहे हैं। राहुल गांधी पटना में आंदोलन का नेतृत्व करेंगे। वहीं, तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर जनता से अपील की कि वे लोकतंत्र को बचाने के लिए सड़कों पर उतरें। तेजस्वी ने कहा, “अगर आज नहीं जागे तो कल वोट देने का अधिकार भी छिन जाएगा।”
बिहार के कई जिलों में बंद का असर साफ नजर आया। भोजपुर के बिहिया में पूर्व विधायक दिनेश यादव ने समर्थकों के साथ श्रमजीवी एक्सप्रेस और विभूति एक्सप्रेस को रोका। दरभंगा में नमो भारत ट्रेन का चक्का जाम किया गया। वहीं, जहानाबाद में राजद छात्र इकाई ने रेलवे स्टेशन और नेशनल हाईवे-83 को ठप कर दिया।
