
उत्तरप्रदेश/रायपुर : यूपी के जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर मंगलवार दोपहर को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें राज्य शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी के काफिले के वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि, इस हादसे में मंत्री गुलाबो देवी को मामूली चोटें आई हैं और उनके चालक सतवीर के हाथ में भी चोटें आईं। दोनों को इलाज के लिए रामा अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हादसा मंगलवार दोपहर के समय हुआ, जब राज्य शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी अपने काफिले के साथ दिल्ली से अमरोहा जा रही थीं। मंत्री का काफिला जैसे ही राष्ट्रीय राजमार्ग-9 स्थित हापुड़ के छिजारसी चौकी के पास पहुंचा, तभी अचानक एक सेंट्रो कार ने तेज़ी से अपनी गाड़ी ब्रेक लगाकर रोक दी। इस अप्रत्याशित घटना के बाद पीछे चल रही दो अन्य गाड़ियां एक-दूसरे से टकरा गईं। इन गाड़ियों में गुलाबो देवी के काफिले के वाहन भी शामिल थे, जिनमें गंभीर रूप से क्षति पहुंची।
