उपेंद्र डनसेना
अप्रशिक्षित मजदूरों से लिया जा रहा था काम, 11 केवी की चपेट में आने से हुआ हादसा
रायगढ़ | ईटा प्लांट के तीन लोगों की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई | घटना खरसिया के ग्राम भालुनार की है | लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि ये बिजली मैकेनिक है या फिर मजदूर है | जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची खरसिया थाने की टीम ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | बहरहाल पुलिस जाँच में जुट गई है | जानकारी के अनुसार ये तीनों लोग ट्रांसफार्मर सुधार रहे थे, तभी अचानक शार्ट सर्किट की वजह से बिजली की चपेट में आ गए औऱ मौके पर ही जलने से मौत हो गई | बताया जा रहा है कि करंट के संपर्क में आते ही एक व्यक्ति का सिर धड़ से अलग हो गया, तो वही दो अन्य श्रमिकों का शरीर भी क्षत-विक्षत हो गया।
रायगढ़ जिले के खरसिया विधानसभा क्षेत्र में स्थित ग्राम भालुनारा के एक ईटा भट्टा में काम करते हुए तीन मजदूरों की अचानक 11 केवी करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से मौत हो गई । हादसा इतना दर्दनाक था कि तीन में से एक मजदूर की गर्दन धड से अलग हो गई और दूसरे का हाथ । यह घटना आज दोपहर करीब 12 बजे की है , जब तीनों मजदूर ईटा भट्टा के भीतर काम कर रहे थे । जिनके नाम सूजीत धुर्वे पिता भोलाराम धुर्वे ,राजा रात्रे पिता नवधा रात्रे, पुरानी बस्ती खरसिया, जोगी लाल मांझी पिता चेतराम मांझी, आगास मार्ग जोबी चुकी की निवासी होना बताया जा रहा है ।
घटना गौरव इंटरप्राइजेज ग्राम भालूनारा मेन रोड धर्मजयगढ़ खरसिया ईटा प्लांट में घटी जो खरसिया के किरण देवी अग्रवाल का बताया जा रहा है । उक्त प्लांट की देखरेख किरण देवी के पुत्र विकास अग्रवाल द्वारा किया जाता है । तीनों मजदूरों का किसी प्रकार का बीमा नहीं होना उद्योग में काम कर रहे लेबरों की जान पर खिलवाड़ है प्रशिक्षित मजदूरों से विद्युत लाइट के खंभे लगाने का कार्य कराया जा रहा था लोहे की पाइप 11,000 किलो वाट विद्युत तार की चपेट में आ जाने से घटनास्थल पर तीनों मजदूरों की मौत हो गई । तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और खरसिया थाना प्रभारी सुमत राम साहू घटनास्थल पर पहुंचकर तथ्यों की जांच शुरू कर दी है ।

