बिहार | जब से देश में नया मोटर व्हिकल एक्ट लागू किया गया है तब से चौंकाने वाले मामले सामने आ रहे हैं | दिल्ली से सटे नोएडा पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार में हेलमेट न लगाने के मामले में चालान काट दिया तो वहीं बिहार में एक ऑटो चालक का इसलिए चालान काटा गया क्योंकि उसने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी | चौंक गए ना आप ,हम भी चौक गए थे क्योंकि ऑटो में तो हमने भी सवारी की है ,लेकिन कभी ऑटो में सीट बेल्ट नहीं देखा | और देखेंगे भी कैसे ,ऑटो में कोई सीट बेल्ट होता ही नहीं है | बताया जा रहा है कि ड्राइवर पर सीट बेल्ट लगाए बिना ऑटो चलाने के जुर्म में एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है | इसकी जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने दी है |
घटना बिहार के मुजफ्फरपुर की है, जहां पुलिस अधिकारी ने बताया कि सराय इलाके में एक ऑटो ड्राइवर पर एक हजार का जुर्माना इसलिए लगाया गया क्योंकि वो सीट बेल्ट नहीं बांध रखी थी | सराय के थानाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा सीट बेल्ट नहीं लगाने पर ऑटो चालक से न्यूनतम चालान भरने के लिए कहा गया क्योंकि वह काफी गरीब व्यक्ति था | इसलिए उसे एक हजार रुपये चुकाने के लिए कहा गया |