मुंबई के फिल्म सिटी में सोमवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ के सेट पर अचानक आग लग गई। यह घटना सुबह करीब 6 बजे हुई, जब कुछ लोगों ने सेट से धुआं उठता देखा और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
मुंबई फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के लिए तुरंत एक्शन लिया। राहत की बात यह रही कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ। सभी कलाकारों और सेट पर मौजूद क्रू मेंबर्स को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
हालांकि आग लगने की असली वजह अब तक सामने नहीं आई है, लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। ‘अनुपमा’ के फिल्म सिटी में दो सेट हैं — एक ऑफिस के पास और दूसरा ‘बिग बॉस’ सेट के सामने। आग उस सेट पर लगी जो ऑफिस के पास स्थित है। पास में ही मौजूद अमर उपाध्याय के शो ‘डोरी’ के सेट को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब फिल्म सिटी के किसी सेट पर आग लगी हो। इससे पहले 10 मार्च 2023 को ‘गुम है किसी के प्यार में’ के सेट पर भी आग लगी थी, जिसमें पूरा सेट जलकर राख हो गया था।
‘अनुपमा’ स्टार प्लस का सबसे लोकप्रिय शो है, जिसमें रुपाली गांगुली मुख्य भूमिका में हैं। यह शो टीआरपी चार्ट में लगातार टॉप पर बना हुआ है और बीते पांच सालों से दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है।
