इजरायल ईरान युद्ध को लेकर देश की राजनीति में प्रतिक्रियाएं तेज हो गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ईरानी राष्ट्रपति से तनाव कम करने की अपील के बाद, कांग्रेस प्रवक्ता उदित राज ने सोमवार को कहा कि युद्ध किसी भी समस्या का हल नहीं है।
आईएएनएस से बातचीत में उदित राज ने कहा कि इजरायल और ईरान के बीच चल रहा संघर्ष न केवल उन देशों के लिए, बल्कि पूरी दुनिया और मानवता के लिए खतरनाक है। उनका मानना है कि बातचीत ही एकमात्र रास्ता है जिससे स्थायी शांति लाई जा सकती है। युद्ध केवल विनाश लाता है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि हर देश की सरकार की जिम्मेदारी होती है कि वह अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे, और इस मामले में ईरान से भारतीयों की सकुशल वापसी सराहनीय है।
नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला के मुस्लिम देशों की चुप्पी पर दिए बयान को लेकर उदित राज ने असहमति जताई। उन्होंने कहा कि धार्मिक आधार पर ध्रुवीकरण खतरनाक हो सकता है। मूल्यांकन हमेशा तर्क, वैधता और सच्चाई के आधार पर होना चाहिए। उन्होंने चेताया कि इस्लामिक आधार पर विभाजन की सोच दुनिया को और अधिक अस्थिर कर सकती है।
इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने भारत की कूटनीति और खुफिया एजेंसियों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने बांग्लादेश में हालिया घटनाओं का जिक्र करते हुए पूछा कि हमारे पड़ोसी देशों में क्या चल रहा है, इस पर एजेंसियों को पहले से जानकारी क्यों नहीं थी?
