दिल्ली और एनसीआर में इस हफ्ते मौसम सुहाना रहने वाला है, लेकिन सावधानी भी जरूरी है। मौसम विभाग ने 23 से 25 जून तक येलो अलर्ट जारी किया है। यानी हल्की से मध्यम बारिश, गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ अगले तीन दिन थोड़े चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं।
मौसम विभाग की मानें तो 23 जून से 29 जून तक पूरे हफ्ते अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज होगी। सोमवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। आसमान बादलों से घिरा रहेगा और शाम को तेज हवाएं (30–40 किमी/घंटा) व बारिश हो सकती है।
मंगलवार, 24 जून को तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी — अधिकतम 34 और न्यूनतम 27 डिग्री। पूरे दिन बादल छाए रहेंगे और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना बनी रहेगी।
बुधवार, 25 जून को भी मौसम में बदलाव जारी रहेगा। अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम 26 डिग्री रहेगा। बादल, गरज और बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।
गुरुवार से शनिवार तक हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना तो बनी रहेगी, लेकिन येलो अलर्ट की जगह अब सामान्य चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि बिजली गिरने और तेज हवा के दौरान खुले में न निकलें। पुराने पेड़ों, बिजली के खंभों और ढीले होर्डिंग्स से दूरी बनाए रखें, ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।
