
रायपुर | छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े घोटालो में से एक “नान घोटले” को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह आमने- सामने है | इस घोटाले के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को भूपेश बघेल “जायज” ठहरा रहे है ,तो पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह “नाजायज” | रमन सिंह की दलील है कि एक आदतन आरोपी जो कि कई महीनो तक “जेल” में बंद रहा उसके बयानों के आधार पर कांग्रेस सरकार “बदलापुर” की कार्रवाई करते हुए बीजेपी को “बदनाम” कर रही है | वही भूपेश बघेल का साफतौर पर कहना है कि बीजेपी “शासनकाल” में ही शिवशंकर भट्ट के खिलाफ कार्रवाई हुई ,लेकिन आधी -अधूरी | कांग्रेस सरकार तो पूर्व विवेचना को अंजाम तक पहुंचा कर इस घोटाले की “तह” तक पहुंच रही है |
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की चुनौती
दिल्ली से लौटे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को सीधे चुनौती देते हुए कहा है कि वे “प्रमाणित” करें कि कोई भी कार्यवाही “बदले” की भावना से यदि की जा रही है ? भूपेश बघेल ने दावा करते हुए कहा कि “मैं चुनौती देता हूँ एक भी कार्रवाई , अगर मैने बदले की कार्यवाही की हो तो वे साबित करें ” ? बघेल ने कहा कि भ्रष्टाचार और घोटालो को लेकर जितनी भी FIR हैं, प्रकरण में आयोग बनाने की बात है ,जाँच की बात है ? तो वह रमन सिंह के कार्यकाल से ही शुरू हुई थी |
नान घोटाले में खुलासे के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि रमन सिंह के ही स्टॉफ शिवशंकर भट्ट थे | जब वो केंद्रीय मंत्री रहे, तब नान में लगातार संरक्षण मिलता रहा और उन्हीं के आदमी के द्वारा “164” का बयान दिया गया है, तो यह “षड्यंत्र” कैसे हुआ | जो रमन सिंह की मिली भगत थी वो आज उजागर हुई है | उन्होंने कहा कि रमन सिंह बेतुका आरोप लगा रहे हैं | बघेल के मुताबिक रमन सिंह के , पिछले दस साल के कार्यकाल में 36 हजार करोड़ का घोटाला किया गया है | शिवशंकर भट्ट के बयान और हलफ़नामा से स्पष्ट होता है कि उनके द्वारा लगाए गए आरोप बिल्कुल सही थे | रमन सिंह जो “चाउर वाले बाबा” बन के पूरे देश भर में घूमते थे, अब साबित हो गया है कि वो “चाऊर वाले बाबा” है या और कुछ थे |
भूपेश बघेल यही नहीं रुके ,उन्होंने कहा कि रमन सिंह यह कहते हैं कि अपराधी के बयान पर अपराध दर्ज किया गया है | क्या वे उस समय सो रहे थे जब पी चिदंबरम के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध हुआ | आज वह जेल मे है उन्हे बेल भी नहीं मिली | वह भी एक अपराधी के बयान पर कार्यवाही हुई है | रमन सिंह पर हमला करते हुए उन्होंने पूछा कि उन्हें अचानक यह ज्ञान कहाँ से मिला ? 21 लाख फर्जी राशनकार्ड बने हैं , 36 हजार करोड़ का घोटाला है , विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी |
बचाव की मुद्रा में रमन सिंह
उधर नागरिक आपूर्ति निगम के वरिष्ठ अधिकारी शिवशंकर भट्ट के बयानों को लेकर रमन सिंह बचाव की मुद्रा में नजर आए | नान घोटाले के आरोपी शिवशंकर के बयान दर्ज कराने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने पत्रकारवार्ता लेकर कांग्रेस पर हमला किया | रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस का “घिनोना” चेहरा एक बार फिर से सामने आया है ।
उन्होंने कहा कि “नागरिक आपूर्ति निगम” का प्रकरण
न्यायालय में है । इस मामले में जितने भी गवाह है, सभी “गवाहों” ने पहले इस
मामले में अपना बयान दर्ज करा चुके हैं । उस समय उनके बयान क्या थे ? यह
न्यायालय के समक्ष है । उन्होंने
कहा कि राज्य में कांग्रेस सरकार आने के बाद जिस तरह इस प्रकरण से जुड़े “गवाह” अपने बयान बदल रहे हैं । यह सभी “गवाह” अपने बयान क्यों बदल रहे हैं ? यह
राज्य की जनता को सबकुछ समझ आ रहा है, मुझे भी यह समझ आ रहा है और न्यायालय
को भी समझ आ रहा है । गवाहों के पूर्व और आज के बयान को देखना न्यायालय का
काम है ।
रमन सिंह ने कहा कि भाजपा पर पैसा लेने का आरोप है जबकि भाजपा चेक से फण्ड लेती है ।
जिसका ऑडिट होता है । नान घोटाले के मुख्य आरोपी का सहारा लेकर पार्टी को “बदनाम” किया जा रहा है । उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री निवास जाने जाने वाली बात
निरर्थक है । इसका पूरा रिकॉर्ड होता है । सत्तारूढ़ पार्टी अपराधी से बयान
बाजी करवा रही है । रमन सिंह ने कहा कि इस मामले में शिवशंकर भट्ट का “164” के तहत बयान दर्ज
नहीं लिया गया, इसलिए उनसे शपथपत्र लेकर इसे “राजनीतिक” रंग दिया जा रहा है,
क्योंकि न्यायालय में इस मामले का अंतिम प्रतिवेदन प्रस्तुत हो चुका है और
विचरण जारी है। आगे जो भी कार्रवाई होगी, विचरण न्यायालय में होगी। मुझे “न्यायपालिका” पर पूरा भरोसा है ।
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस पर लगातार हमले किए | उन्होंने कहा कि दंतेवाड़ा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ऐसी हरकत कर रही है । रमन सिंह ने कहा कि पहले भीमा मण्डावी की हत्या को सामान्य घटना बताया इसके बाद मंतूराम पवार पर दबाव बनाकर झूठा बयान दिलाया गया और अब तीसरी हरकत आज सामने आयी है । रमन सिंह ने कहा कि 4 साल जेल में गुजारने वाले आरोपी के माध्यम से भाजपा की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है । रमन सिंह ने कहा कि वे ऐसा व्यक्ति है जो पहले भी जेल जा चुका है । आदतन अपराधियों का सहारा लेकर पार्टी की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है ।
फ़िलहाल “नान घोटाले ” को लेकर वर्तमान और पूर्व मुख्यमंत्री के बीच बढ़ती “तकरार” से साफ़ है कि आने वाले दिनों राजनीति और गरमाएगी | संभव है ,कांग्रेस शिवशंकर भट्ट के बयानों के आधार पर पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार के जिम्मेदार मंत्रियो और नौकरशाहों के खिलाफ “वैधानिक” कार्रवाई करने पर विचार कर सकती है |