
जशपुर. \ प्रेम प्रकाश शर्मा \
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में आज तड़के घर में खड़ी मारुति वैन में अचानक आग लग जाने से हड़कंप मच गया | आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही देर में यह वाहन जल कर खाक हो गया | इस हादसे में घर के सभी सदस्य बाल बाल बच गए | पुलिस सूत्रों के अनुसार तपकरा थाना अन्तर्गत सिंगीबहार में ईंट व्यवसायी विष्णु साहु के निवास में खड़ी इस वाहन से आज तड़के अचानक आग की लपटें निकलते देखी गई थी. आसपास के लोगों ने वाहन मालिक को इस हादसे की जानकारी दी गयी | आग की तेज लपटों पर काबू पाने से पहले वाहन जल कर खाक हो गया था
वाहन मालिक विष्णु साहु ने बताया कि घर के पोर्च में खड़ी इस वाहन के ईंजन में चूहे व्दारा वायर काटने से शॉर्ट सर्किट होने का अंदेशा है | उनके मुताबिक अगर आग बुझाने में थोड़ी देर हो जाती तो शायद यह आग उनके घर के एक हिस्से में फ़ैल सकती थी | फिलहाल तपकरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.