दंतेवाड़ा | कुटेरम के जंगलो में जहां किरन्दुल पुलिस ने डीआरजी के जवानों के साथ आपरेशन लांच कर मलंगीर दलम के इनामी 2 नक्सलियों को मार गिराया | तो वही मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या कर दिया । शव के पास नक्सली एक पर्चा भी फेंक गए जिसमें उन्होंने ग्रामीण पर मुखबिरी का आरापे लगाया है । नक्सलियों ने पर्चे में मुखबिरी का जिक्र करते हुए लिखा कि ग्रामीण पुलूम पंचायत का रहने वाला मिड़या मंजाल पुलिस के लिए मुखबिरी का काम करता था इसलिए जनअदालत लगाकर उसे मौत की सजा दी गई है । अगर कोई भी ऐसा काम करेगा तो उसे भी इसी तरह सजा दी जाएगी ।
SDOP धीरेंद्र पटेल ने घटना की पुष्टि की है । उन्होने कहा कि जब इनकाउंटर के बाद पार्टीया कुटरेम से देर रात लौटी तो ग्रामीण की हत्या की खबर मिली | लगातार कुटरेम इलाके में नक्सलियों के जमावड़े की हैवी इनपुट आ रही थी | लगातार जवानों पार्टीया नक्सली सर्चिंग में भेजी जा रही थी | मृतक के पास झोला दिख रहा है | जिस पर बम की आशंका है, बीडीएस टीम को बुलाकर कार्रवाई की जा रही है |
