विनोद चावला
धमतरी | खबर का असर ,धमतरी जिले के शासकीय प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय के मुख्य गेट पर छात्रों ने अपने परिजनों के साथ ताला जड़ धरने पर बैठ गए थे । ग्रामीणों ने चेतावनी दी थी कि यदि समय रहते विद्यालय में अध्यापक नहीं लगाए जाते है, तो अनिश्चितकालीन के लिए तालाबंदी और धरना जारी रहेगा | गौरतलब है कि भेंडसर के प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की कमी को भरने की मांग को लेकर पहले भी ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया था | ग्रामीणों की बरसो पुरानी मांग को संज्ञान में लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने शीघ्र ही शिक्षको की नियुक्ति करने का आश्वासन दिया था |
इस खबर को न्यूज़ टुडे छत्तीसगढ़ ने प्रमुखता से दिखया था | जिसके बाद धमतरी जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेकर तत्काल एक शिक्षक की नियुक्ति विद्यालय में की है | बाद इसके विद्यालय से ताला खोलकर पुनः छात्र छात्राओं को विद्यालय में पढ़ाई कराई जा रही है |

