रायपुर | सरकारी स्कूलों में अब तिमाही और छमाही परीक्षा नहीं होगी । शिक्षण
संचालनालय के मुताबिक तिमाही-छमाही परीक्षा पर रोक लगाकर इसे राज्य स्तरीय
परीक्षा कर दिया गया है । जिला स्तर की तिमाही, छमाही परीक्षा पर रोक लगाई
गई है । इसके लिए
एससीईआरटी द्वारा प्रश्न पत्र तैयार किया जाएगा । राज्य स्तर पर बच्चों के उपलब्धि स्तर को जांचा जाएगा ।
राज्य सरकार ने राज्य स्तर पर परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र बनाने का हवाला देकर दोनों परीक्षाओं पर रोक लगा दी है । लोक शिक्षण संचालनालय ने आदेश जारी करके कहा है कि आगामी आदेश तक जिला स्तर पर किसी भी तरह की व्यापक परीक्षा न ली जाए, सिर्फ बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान दिया जाए । एससीईआरटी द्वारा ही तिमाही, छमाही और वार्षिक परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र तैयार किया जाएगा । गौरतलब है राज्य सरकार सरकारी स्कूलों की पढाई को लेकर काफी सख्त नजर आ रही है, बच्चों को बेहतर तरीके से शिक्षा मिल सके, इसके लिए एक के बाद एक नया प्रयोग करते जा रही है |

