तेंदुए के दो शावकों की तस्करी के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार , महंगे दाम पर बेचने ढूंढ रहे थे ग्राहक |  

0
10

रायपुर / राजधानी रायपुर में दो आरोपी तेंदुए के दो नन्हें शावक के साथ पकड़े गए है | गरियाबंद जिले के मैनपुर के जंगल से रायपुर लाने के दौरान पुलिस ने इन्हे अभनपुर क्षेत्र के घोंट गांव में घेराबंदी कर दबोचा धर दबोचा |  आरोपियों के खिलाफ वन्यप्राणी अधिनियम के तहत सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है |  तस्कर तेंदुए के बच्चों को पिंजरे में बंद करके झोले में डालकर दोपहिया वाहन से लेकर आ रहे थे। पुलिस ने बरामद तेंदुए के दोनों बच्चों को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया।   

पुलिस के मुताबिक मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक स्कूटी में शावक ले जाया जा रहा है | इस आधार पर नाकेबंदी कर अभनपुर के पास आरोपियों को पकड़ा गया |  दोनों आरोपी शावकों को बेचने लगातार ग्राहक ढूंढ रहे थे |  पुलिस इस तस्कर गैंग में और भी लोगों के होने की आशंका जता रही है |  इसके पीछे बड़ा गैंग होने के आधार पर आगे की जांच की जी रही है | 

एसपी आरिफ शेख ने बताया कि गरियाबंद में तेंदुए के शावक की तस्करी की सूचना मिली थी  |वहां जांच की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला | अभनपुर के घोट गांव के पास संदिग्ध अवस्था में कुछ लोग मिले, जिन्हें पकड़ा गया | उनके पास से एक नर और एक मादा शावक बरामद किया गया है | प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि वे मैनपुर के जंगल में एक ग्रामीण से 50 हजार रुपये में तेंदुए के दोनों बच्चों को खरीदकर उसे बेचने कार से रायपुर ला रहे थे। वाहन चेकिंग में फंसने के डर से उन्होंने बीच रास्ते में कार छोड़कर एक्टिवा क्रमांक सीजी 04 एमएम 1645 के सामने तेंदुए के बच्चों को झोले व पिंजरे में रखकर ला रहे थे। 

वन विभाग के अफसरों का कहना है कि दोनो एक से डेढ़ महीने के हैं। सीसीएफ के जरिए सूचना मिली थी तेंदुए के बच्चों की तस्करी की जा रही है। वन विभाग की टीम अलर्ट थी। इसी बीच तस्करों के पकड़े जाने की खबर मिली। दोनों नवजात को जंगल सफारी ले जाया गया है।