मुंबई: Mithi River Scam: मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने मीठी नदी की सफाई में हुए कथित भ्रष्टाचार के मामले में बॉलीवुड अभिनेता डिनो मोरिया और उनके भाई सैंटिनो मोरिया से एक बार फिर पूछताछ की है. अधिकारियों के अनुसार, इस घोटाले में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) को लगभग 65.54 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. अब तक दो बिचौलिए- केतन कदम और जय जोशी- गिरफ्तार किए जा चुके हैं.
EOW ने अभिनेता डिनो मोरिया को दोबारा पूछताछ के लिए समन भेजा था. सूत्रों के मुताबिक, डिनो मोरिया और उनके भाई को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. सोमवार (26 मई) को दोनों से EOW अधिकारियों ने करीब 8 घंटे तक पूछताछ की. जांच में सामने आया है कि इस मामले के मुख्य आरोपी केतन कदम, डिनो मोरिया के भाई सैंटिनो मोरिया के साथ ‘Ubo Ridez’ नामक कंपनी में साझेदार हैं. यह कंपनी मुंबई में विक्टोरियन शैली की इलेक्ट्रिक बग्गियों के माध्यम से पर्यटन सेवा प्रदान करती है.
दिल्ली HC ने AAP ऑफिस मामले को लेकर जारी किया नोटिस, केंद्र सरकार-स्टेट डायरेक्टरेट से मांगा जवाब…
इस सेवा का उद्घाटन तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और परिवहन मंत्री अनिल परब द्वारा किया गया था, जिसमें केतन कदम भी मौजूद थे. EOW की जांच के अनुसार, ‘Ubo Ridez’ और केतन कदम से जुड़ी एक अन्य कंपनी के बीच कई संदिग्ध वित्तीय लेन-देन हुए हैं. एफआईआर में दर्ज जानकारी के अनुसार, केतन कदम ‘वोडेर इंडिया’ कंपनी के निदेशक हैं, जबकि पुनिता कदम और सैंटिनो मोरिया भी इसके निदेशक मंडल में शामिल हैं. सैंटिनो मोरिया से पहले भी पूछताछ हो चुकी है.
अधिकारियों ने यह भी बताया कि डिनो मोरिया और केतन कदम के बीच कई फोन कॉल्स के रिकॉर्ड मिले हैं, जिससे संदेह और गहरा गया है. एक अधिकारी ने बताया, “इन संदिग्ध लेन-देन को स्पष्ट करने के लिए ही अभिनेता डिनो मोरिया और उनके भाई को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया गया है.”
