तेज रफ्तार बाइक ने ली दो युवकों की जान, दो गंभीर घायल

0
10

सरायपाली (महासमुंद): जिले के सरायपाली नगर में रविवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया। शीतला मंदिर के पास चार युवक तेज रफ्तार बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी बाइक अनियंत्रित होकर सीधे बिजली के खंभे से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक की रफ्तार अत्यधिक थी और चार लोग एक ही बाइक पर सवार थे। टक्कर के बाद बाइक के परखच्चे उड़ गए और घटनास्थल भयावह हो गया।

मृतकों की पहचान अनिस बाघ (पिता – प्रहलाद बाघ) और किशन भोई (पिता – राजकुमार भोई) के रूप में हुई है। वहीं, गंभीर रूप से घायल मनीष बाघ (पिता – अहरलाद बाघ) और गोपाल प्रधान (पिता – नरेंद्र प्रधान) को सरायपाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

चारों युवक महासमुंद जिले के बेलमुंडी गांव के निवासी थे और उनकी उम्र 20 से 22 साल के बीच बताई जा रही है। पुलिस ने दुर्घटना की जानकारी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह हादसा फिर से यह सोचने पर मजबूर करता है कि तेज रफ्तार और लापरवाही कितनी खतरनाक हो सकती है। स्थानीय प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि सड़क सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करें और युवाओं को भी इसके प्रति जागरूक करें, ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके।