सारंगढ़-बिलाईगढ़ में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 28 अधिकारियों-कर्मचारियों का तबादला

0
8

 सारंगढ़-बिलाईगढ़ :  जिले में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से पुलिस विभाग में व्यापक स्तर पर तबादले किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, कुल 28 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण किया गया है।

इस तबादला सूची में 1 निरीक्षक, 3 सहायक उप निरीक्षक, 8 प्रधान आरक्षक और 16 आरक्षक शामिल हैं। विभागीय कसावट और बेहतर पुलिसिंग के तहत यह कदम उठाया गया है।

तबादले का यह निर्णय पुलिस व्यवस्था में नई ऊर्जा और अनुशासन लाने के उद्देश्य से लिया गया है। संबंधित सभी पुलिसकर्मियों को शीघ्र अपने नए पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।