दिल्ली से हावड़ा जा रही 12304 पूर्वा एक्सप्रेस के एसी फर्स्ट क्लास कोच (A2) में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने चेकिंग के दौरान 8.5 लाख रुपये की अवैध शराब और इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त किया है. इस कार्रवाई में तीन कोच अटेंडेंट्स को हिरासत में लिया गया है, जो इस सामान को दिल्ली से झारखंड के जसीडीह जंक्शन (देवघर) ले जा रहे थे.
आरपीएफ के सचल दल ने दिल्ली से अलीगढ़ के बीच ट्रेन में चेकिंग शुरू की. इस दौरान A2 कोच के बाहर रखे 17 बंडल सामान पर संदेह हुआ. यात्रियों से पूछताछ में पता चला कि यह सामान किसी यात्री का नहीं, बल्कि कोच अटेंडेंट्स द्वारा ले जाया जा रहा था. अटेंडेंट्स संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, जिसके बाद आरपीएफ ने बंडलों की जांच की. जांच में 17 बोतल कीमती शराब और इलेक्ट्रॉनिक सामान के कई पैकेट बरामद हुए.
टूंडला जंक्शन पर ट्रेन रुकने के बाद आरपीएफ ने सामान को उतारकर जांच की. तीन थैलों से 17 बोतल शराब बरामद की गई, जिसमें 5 बोतलें 30 साल पुरानी ग्लेनफिडिच माल्ट स्कॉच व्हिस्की (कीमत: 5.52 लाख रुपये) और 12 बोतलें 21 साल पुरानी रॉयल सेल्यूट (कीमत: 3 लाख रुपये) की थीं. कुल मिलाकर, शराब की कीमत 8.5 लाख रुपये आंकी गई. इसके अलावा, इलेक्ट्रॉनिक सामान के कई पैकेट भी जब्त किए गए.
आरपीएफ ने प्राइवेट एजेंसी द्वारा नियुक्त तीन कोच अटेंडेंट्स नीतीश पासवान (बंगाल), मोनू कुमार (गया, बिहार), और दमन कुमार (मुंगेर, बिहार) को हिरासत में लिया है. ये अटेंडेंट्स अवैध सामान को जसीडीह जंक्शन ले जा रहे थे. टूंडला जंक्शन के आरपीएफ पोस्ट पर सामान की जांच के बाद मामला दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई रेलवे में अवैध तस्करी को उजागर कर दिया है और अब आरपीएफ ने भविष्य में ऐसी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सख्त निगरानी का आश्वासन दिया है.