बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़.. 5 नक्सली हुए ढेर, दो जवान भी शहीद

0
13

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 5 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। पामेड़ थाना क्षेत्र में मुठभेड़ चल रही है। वहीं दो जवानों के शहीद होने की भी खबर है।

इधर, बीते बुधवार को नारायणपुर में हुए सुरक्षाबल और नक्सली मुठभेड़ में जवानों को बड़ी सफलता मिला। नारायणपुर जिले में चल रहे संयुक्त ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों के शीर्ष नेता और महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू सहित 27 नक्सलियों को ढेर कर दिया, लेकिन 2 जवान शहीद भी हो गए।

बता दें कि, मुठभेड़ के दौरान 2 जवान घायल हुए थे जिसमें एक जवान शहीद हुआ था। वहीं, 1 और घायल जवान के शहीद होने की खबर सामने आई है। अब तक दो जवान शहीद हो गए हैं। हालांकि, इस मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।