रायपुर : रायपुर AIIMS में कार्यरत एक डॉक्टर को मैट्रिमोनियल साइट के जरिए जान-पहचान हुई एक महिला ने शादी और मिलकर अस्पताल खोलने का सपना दिखाकर 46 लाख रुपए की ठगी कर ली। डॉक्टर ने महिला की बातों पर विश्वास कर एक फॉरेक्स ट्रेडिंग साइट में 17 बार ट्रांजैक्शन कर इन्वेस्टमेंट किया, लेकिन जब पैसे वापस नहीं मिले, तब जाकर उसे ठगी का अहसास हुआ। मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है, जहां पीड़ित डॉक्टर ने एफआईआर दर्ज करवाई है।
महिला ने अस्पताल खोलने का सपना दिखाया
पीड़ित डॉक्टर राहुल कुमार रोहित, जो कि टाटीबंध स्थित जैनम प्लेनेट में रहते हैं और रायपुर AIIMS में कार्यरत हैं, ने बताया कि करीब दो महीने पहले उनकी पहचान डॉक्टर राधिका मुखर्जी नाम की एक महिला से एक मैट्रिमोनियल साइट के माध्यम से हुई थी। दोनों के बीच व्हाट्सएप कॉल पर बातचीत होती थी और शादी को लेकर चर्चा चल रही थी।
इस दौरान महिला ने डॉक्टर को कहा कि दोनों मिलकर गुजरात के अहमदाबाद में एक अस्पताल खोलेंगे, जिसके लिए निवेश जरूरी है। महिला ने डॉक्टर को “प्लस 500 ग्लोबल सीएस” नाम की एक फॉरेक्स ट्रेडिंग साइट के बारे में बताया और उसमें निवेश करने का दबाव डाला।
लोन लेकर की गई इन्वेस्टमेंट
पहले तो डॉक्टर राहुल ने मना किया, लेकिन महिला के बार-बार कहने पर उन्होंने 30 लाख रुपये का बैंक लोन लिया और अपने पास से करीब 16 लाख रुपये और इकट्ठा कर दिए। इसके बाद 3 अप्रैल से 14 मई 2025 के बीच 17 बार ट्रांजैक्शन कर कुल 46 लाख रुपये ट्रेडिंग साइट में इन्वेस्ट कर दिए।
इन ट्रांजैक्शन की राशि 50 हजार से 9 लाख रुपये के बीच थी, जो विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर कराई गई। वेबसाइट पर इन्वेस्टमेंट के बाद उनका बैलेंस 1 करोड़ रुपये से ज्यादा दिखाया जाने लगा।
पैसे निकालने में असफल, महिला फरार
जब डॉक्टर राहुल ने वेबसाइट से पैसे निकालने की कोशिश की, तो उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। उन्होंने जब महिला से संपर्क करने की कोशिश की, तो उसका फोन बंद आने लगा। हालांकि, उनका व्हाट्सएप अब भी एक्टिव है।
इस ठगी की शिकायत आमानाका थाने में दर्ज की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।