बिलासपुर : रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़वट में खेत में काम के दौरान बड़ा हादसा हो गया। डीजल भरते समय हार्वेस्टर मशीन के पास अचानक हाई वोल्टेज करंट फैल गया, जिसकी चपेट में आकर तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घटना के बाद घायलों को रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर के सिम्स अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों के अनुसार फिलहाल तीनों की हालत स्थिर है।
मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब से आए हार्वेस्टर चालक निर्मल सिंह खेत में डीजल भर रहा था। उसके साथ सुखदेव सिंह और प्रदीप कुमार भी मौजूद थे। उसी दौरान हार्वेस्टर मशीन के ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज लाइन से करंट फैल गया, जिससे तीनों झुलस गए।
हादसे के तुरंत बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने खेत के ऊपर से गुजर रही बिजली लाइन को हादसे का कारण बताते हुए बिजली विभाग से लाइन को स्थानांतरित करने की मांग की है।