रायपुर में एक्टिवा से शराब तस्करी कर रही महिला गिरफ्तार…88 पौवा शराब और वाहन जब्त

0
24

रायपुर। गुढियारी थाना पुलिस को शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। एक महिला को एक्टिवा वाहन से शराब तस्करी करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक महिला एक्टिवा (CG04MN0496) से अवैध शराब की बिक्री करने जा रही है। सूचना की पुष्टि होते ही गुढियारी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध महिला को रोककर पूछताछ की।

महिला ने अपना नाम मयुरी धनगर उर्फ सोनिया, पिता ओमप्रकाश धनगर, उम्र 29 वर्ष, निवासी बजरंग नगर, गोगांव थाना गुढियारी बताया। तलाशी के दौरान उसके बैग से 88 पौवा देशी मसाला शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹8,800 बताई गई है। साथ ही पुलिस ने शराब परिवहन में इस्तेमाल की गई एक्टिवा वाहन (कीमत लगभग ₹70,000) को भी जब्त कर लिया।

गुढियारी थाना पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध क्रमांक 265/25 दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

यह कार्रवाई गुढियारी पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया और अवैध शराब तस्करी के खिलाफ सख्ती को दर्शाती है। इलाके में शराब तस्करी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार सतर्कता बरत रही है। स्थानीय नागरिकों ने भी इस मुस्तैदी की प्रशंसा करते हुए पुलिस को धन्यवाद दिया है।