Udaipur Clash: उदयपुर में दो गुटों में झड़प, जमकर हुई तलवारबाजी और आगजनी, पूरा शहर छावनी में तब्दील…

0
24

उदयपुर: Udaipur Clash: राजस्थान के उदयपुर में दो पक्षों में झड़प हो गई. इस दौरान जमकर तलवारबाजी और आगजनी हुई. फिलहाल इलाके में शांति है, लेकिन पूरा शहर अभी छावनी में तब्दील है. उपद्रव करने वालों की पहचान कर उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है. कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. अभी गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं है.

ये मामला गुरुवार (15 मई) को तीज का चौक इलाके में सब्जी खरीदने को लेकर हुए मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया. दो युवकों के बीच शुरू हुई कहासुनी देखते ही देखते दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प में बदल गई. इस दौरान तलवारबाजी, पथराव और आगजनी हुई, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने मोर्चा संभाला और इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है.

झड़प की सूचना मिलते ही धानमंडी थाना क्षेत्र समेत चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. एसपी के नेतृत्व में रातभर कड़ी मशक्कत कर हालात को काबू में लाया गया. हिंसा के बाद कई जगहों पर तोड़फोड़ और ठेलों को आग के हवाले किया गया। तनाव को देखते हुए पूरे क्षेत्र में छावनी जैसा माहौल है और लगातार निगरानी रखी जा रही है.

घायल सब्जी विक्रेता को एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने उपद्रवियों की पहचान शुरू कर दी है और कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है. कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है, हालांकि अब तक किसी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है. प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर निगरानी बढ़ा दी गई है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन, ऐहतियातन पुलिस बल तैनात है और पूरे शहर में सतर्कता बरती जा रही है.