विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. रोहित शर्मा की रिटायरमेंट के कुछ ही दिनों बाद उन्होंने भी रेड बॉल फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है. अब ऐसा दौर आ गया है जब टी20 और टेस्ट, इन दोनों फॉर्मेट में रोहित और विराट की जोड़ी दिखाई नहीं देगी. 36 वर्षीय कोहली का टेस्ट करियर जून 2011 में हुआ था और अपने 14 साल लंबे टेस्ट करियर में उन्होंने ढेरों रिकॉर्ड तोड़े हैं. तो आइए विराट के रेड बॉल क्रिकेट में कुछ शानदार रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं.
बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट शतक – टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान विराट कोहली सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी रहे. विराट ने 68 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की थी, जिनमें से उन्होंने 20 पारियों में शतक लगाया. बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर सुनील गावस्कर हैं, जिन्होंने कप्तान रहते 11 शतक लगाए थे.

किसी भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा दोहरे शतक – विराट कोहली टेस्ट फॉर्मेट में किसी भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने अपने 14 साल के रेड बॉल करियर में 7 डबल सेंचुरी लगाईं. उनका आखिरी दोहरा शतक 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आया था. सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग, दोनों टेस्ट में 6-6 दोहरे शतक लगा चुके हैं.
टेस्ट में भारत के सबसे सफल कप्तान – विराट कोहली ने सौरव गांगुली, मोहम्मद अजहरुद्दीन और एमएस धोनी जैसे दिग्गज कप्तानों को परास्त किया है. विराट टेस्ट में भारत के सबसे सफल कप्तान रहे. उनके अंडर टीम इंडिया ने 68 टेस्ट मैचों में 40 जीत दर्ज की थीं. उनकी कप्तानी में भारत का जीत प्रतिशत 58.82 का रहा. 10 से ज्यादा टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले खिलाड़ियों में विराट का जीत प्रतिशत सबसे ज्यादा है.
विदेशी टेस्ट दौरे पर चार शतक लगाने वाले पहले भारतीय – विराट कोहली किसी विदेशी दौरे पर चार शतकीय पारी खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं. उन्होंने 2014-15 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर 4 शतक लगाए थे. इसके अलावा उन्होंने 2016-17 इंग्लैंड सीरीज में भी चार शतकीय पारी खेली थीं.

टेस्ट में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय – टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में विराट कोहली चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी रहे. उन्होंने अपने 123 टेस्ट मैचों के करियर में 9,230 रन बनाए. इस लिस्ट में उनसे ऊपर सिर्फ सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर रहे.