पाकिस्तान को लेकर खौल रहा खून, सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स बनने के लिए चंडीगढ़ में उमड़ी भीड़, युवाओं का जोश हाई

0
18

चंडीगढ़ के युवाओं ने राष्ट्र सेवा में भागीदारी के लिए कदम बढ़ाया है। प्रशासन की ओर से युवाओं को सिविल डिफेंस वालंटियर के रूप में जुड़ने और आपातकालीन स्थिति में सहायता करने के लिए आमंत्रित किया गया था। इस पहल के तहत शनिवार सुबह 10:30 बजे सेक्टर-18 स्थित टैगोर थिएटर में सिविल डिफेंस नामांकन व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसके लिए सुबह से युवा टैगोर थिएटर पहुंच गए।

युवाओं ने वंदे मातरम् और भारत माता की जय के नारे लगाए। डिप्टी कमिश्नर ने युवाओं से आह्वान किया है कि वे आगे आएं, प्रशिक्षित हों और जरूरत के समय देश सेवा के लिए तैयार रहें। वहीं टैगोर थिएटर में भीड़ इतनी बढ़ी कि वहां पहुंचे युवाओं को सेक्टर 17 जाने के लिए बोल दिया गया है। टैगोर थिएटर से सेक्टर 17 तिरंगा पार्क जाते हुए युवा भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे।

युवाओं में इतना जोश है कि चंडीगढ़ से बाहर के युवा भी पहुंच गए हैं। हालांकि चंडीगढ़ प्रशासन ने उनसे रजिस्ट्रेशन न करवाने की अपील की है। उनका कहना है कि जो लोकल होंगे उनसे ही मदद ली जा सकती है बाहरी लोगों का तत्काल मौके पर पहुंचना संभव नहीं हो पाता है।