IPL 2025 Suspended: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आईपीएल को लेकर बड़ी खबर आ रही है. BCCI ने सुरक्षा के मद्देनजर आईपीएल-2025 को स्थगित कर दिया गया है. इसका मतलब है कि आईपीएल 2025 में खेले जाने वाले बाकी मैच अभी नहीं खेले जाएंगे. बीसीसीआई की प्राथमिकता विदेशी खिलाड़ियों को उनके देश सुरक्षित भेजना है. इसके बाद बोर्ड आईपीएल के बाकी खेले जाने वाले मैचों को लेकर फैसला ले सकता है.
आईपीएल में 8 मई तक 58 मुकाबले हुए थे, जिसमें पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच भी शामिल है. धर्मशाला में खेला जा रहा यह मुकाबला भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण 8 मई को बीच में ही रद्द कर दिया गया था और स्टेडियम को खाली करा दिया गया था. खिलाड़ियों के धर्मशाला से दिल्ली लाने के लिए एक विशेष ट्रेन चलाई गई. फिलहाल, विभिन्न टीमों से जुड़े विदेशी खिलाड़ियों को अब उनके देश भेजा जाएगा.