Ind-Pak Row: सिंगापुर सहित कई देशों ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी, कहा- संघर्ष वाले इलाकों की न करें यात्रा…

0
27

नई दिल्ली: Ind-Pak Row: भारत ने बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले कर उन्हें ध्वस्त कर दिया। इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव को देखते हुए सिंगापुर और अमेरिका सहित कई देशों ने अपने लोगों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने लोगों से भारत और पाकिस्तान के संघर्ष वाले इलाकों की यात्रा करने से परहेज करने की सलाह दी है।

सिंगापुर के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच सुरक्षा स्थिति ठीक नहीं है। इसलिए सिंगापुर के लोगों को सलाह दी जाती है कि वे भारत के जम्मू-कश्मीर और पूरे पाकिस्तान की गैर-जरूरी यात्रा न करें। विदेश मंत्रालय ने आगे कहा यात्रियों को विशेष रूप से पाकिस्तान और भारत के बीच सीमावर्ती क्षेत्रों में सावधानी बरतनी चाहिए। विदेश मंत्रालय ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए आगे कहा कि भारत और पाकिस्तान में रहने वाले सिंगापुर के लोगों को सलाह दी जाती है कि वे सतर्क रहें और अपनी सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक सावधानी बरतें। विदेश मंत्रालय ने लोगों से कहा कि वह भीड़-भाड़ से बचें, स्थानीय खबरों पर बारीकी से नजर रखें और स्थानीय अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें।

इससे पहले, पाकिस्तान में अमेरिका के दूतावास ने सुरक्षा अलर्ट जारी कर अपने नागरिकों को संघर्ष वाले इलाकों को तत्काल छोड़ने को कहा है। दूतावास ने कहा कि वह पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर भारत की ओर से चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रखे हुए है। इसके अलावा स्वीडन, ब्रिटेन समेत कई देशों ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान न जाने या उस क्षेत्र को तत्काल छोड़ने की सलाह दी है।

इन देशों ने जारी अपनी सुरक्षा चेतावनी में कहा है कि हमें भारत की ओर से पाकिस्तान में सैन्य हमलों की रिपोर्ट के बारे में पता है। हम घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। भारत-पाकिस्तान सीमा और नियंत्रण रेखा के आसपास के क्षेत्रों के लिए ‘यात्रा नहीं करें’ का परामर्श जारी किया गया है। अलर्ट में कहा गया कि हमें यह भी पता है कि हवाई क्षेत्र बंद कर दिया गया है और कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। वे सक्रिय संघर्ष वाले क्षेत्रों को छोड़ दें या किसी सुरक्षित स्थान पर शरण लें। इसमें कहा गया है कि अमेरिकी नागरिकों को सावधानी बरतनी चाहिए।

यूक्रेन ने भारत और पाकिस्तान से शांति बनाए रखने की अपील की है। यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है कि हम दोनों पक्षों से संयम बनाए रखने और सार्थक कूटनीतिक जुड़ाव को आगे बढ़ाने की अपील करते हैं। विदेश मंत्रालय ने आगे कहा कि इस समय जरूरी है कि ऐसा कोई कदम न उठाया जाए जिससे दक्षिण एशिया की सुरक्षा और बिगड़ जाए। सभी मुद्दों को बातचीत और कूटनीति से सुलझाना चाहिए। विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘यूक्रेन शांति और स्थिरता लाने के हर प्रयास का समर्थन करता है और चाहता है कि तनाव जल्द से जल्द खत्म हो। हम आगे की स्थिति पर नजर रखेंगे और दक्षिण एशिया में शांति बनाए रखने के लिए अंतरराष्ट्रीय कोशिशों का साथ देते रहेंगे।’

बेलारूस ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर चिंता जताई है। बेलारूस के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि भारत और पाकिस्तान हमारे मित्र देश हैं। बेलारूस लगातार दक्षिण एशिया में स्थायी शांति और परामर्श, बातचीत और अन्य शांतिपूर्ण तरीकों से दोनों के बीच विवादों के निपटारे की वकालत करता है। साथ ही दोनों पक्षों से जल्द से जल्द युद्ध विराम की अपील की। बेलारूस ने कहा कि शांतिपूर्ण बातचीत के माध्यम से संघर्ष को हल करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।