
जांजगीर | कानून व्यवस्था बिगाडऩे और अवैध कारोबार में संलिप्त पुलिस कर्मियों पर आखिरकार गाज गिर गयी है । वाहन चालकों से पैसा मांगते और नहीं देने पर रिसिप्ट नहीं देने की धमकी देते हुए कैमरे में कैद तीन वसूलीबाज पुलिस कर्मियों को विभाग ने तत्काल प्रभाव से हटा दिया है | जिला खनिज अधिकारी ने कांस्टेबल एमआर वर्मा, होमगार्ड प्रवीण तिवारी और कन्हैया को निलंबित कर दिया गया है । खनिज जांच चौकी में वाहन चालकों से रिश्वत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था । वीडियो में खुलेआम पुलिसकर्मी वाहन चालकों से पैसा मांगते और नहीं देने पर रिसिप्ट नहीं देने की धमकी देते हुए कैद हुए थे ।
दरअसल बलौदा के बिरगहनी गांव में खनिज जांच चौकी बनायी गयी है । चौकी से होकर गुजरने वाले ट्रकों से लंबे समय से वसूली का काम चल रहा था । कई बार इसकी शिकायत अधिकारियों से की गई | अधिकारीयों ने शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया | फिर पिछले दिनों एक वाहन चालक ने रिश्वत लेते हुए कर्मियों का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया । वीडियो वायरल होने के बाद से ही विभाग में हडकंप मचा गया था । वीडियो में ना सिर्फ वसूली बल्कि दूसरे कर्मियों के लिए गाली-गलौज किया गया |