Mangalwar Vrat Niyam: सनातन धर्म में हर सप्ताह किसी न किसी भगवान जी के लिए समर्पित है. इसी तरह से मंगलवार का दिन हनुमान जी के लिए समर्पित है. मंगलवार को हनुमान जी विधि विधान से पूजा करने से उनकी कृपा हमेशा भक्त पर बनी रहती है. धार्मिक मान्यता है कि जो भी मंगलवार के दिन विधि-विधान से हनुमान जी की पूजा करता है उसके जीवन से सभी संकट दूर होते हैं. हालांकि, हनुमान जी की कृपा पाने के लिए कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. आइए इस बारे में विस्तार से जानें.
मंगलवार को न करें ये 7 काम
व्रत में नमक न खाएं
मंगलवार के व्रत में नमक का सेवन न करें. इस दिन मिठाई का दान करना शुभ होता है. मंगलवार के दिन नमक का दान करना शुभ होता है ऐसे में इसका सेवन करने से हनुमान जी नाराज हो जाते है.
बाल और नाखून न काटें
ज्योतिष शास्त्र की मानें तो मंगलवार को बाल कटवाना, दाढ़ी बनाना और नाखून काटना अशुभ माना जाता है. मंगलवार को इन कामों को नहीं करना चाहिए. इससे बुद्धि और धन की हानि होती है.
हवन न कराएं
हनुमान जी की पूजा अगर मंगलवार को कर रहे है तो इस दिन हवन नहीं करवाना चाहिए. पूजा के दौरान अगर हनुमान जी के सामने दीया जलाए तो शुभ होगा. ध्यान रहे कि चमेली के तेल का दीपक जलाएं.
ये पत्रकार नहीं चमत्कार है, काशी से कौशल प्रदेश तक कलम के लेखनी मुकेश सिंह का सफरनामा….
धन का लेनदेन
धर्म शास्त्रों के मुताबिक मंगलवार को किसी से उधार में न तो पैसे ले और न तो पैसे दें. ऐसा करने से जीवन आर्थिक से घिर सकता है.
मांस-मदिरा का सेवन
मंगलवार के दिन सात्विक आहार का सेवन करें. मांस, शराब का भोग न करें. इससे हनुमान जी की कृपा नहीं होती है जिससे काम में बाधाएं आने लगती है. मंगलवार के दिन शराब और मांसाहार से दूरी रखें.
काले वस्त्र
मंगलवार को काले वस्त्र धारण न करें. हो सके तो लाल रंग या नारंगी रंग के कपड़े पहनें. काले रंगों को पहनने सेमंगल दोष का प्रभाव बढ़ सकता है.
सौंदर्य सामग्री
मंगलवार का दिन हनुमान जी तो समर्पित है और हनुमान जी बाल ब्रह्मचारी है. ऐसे में इस दिन किसी भी कन्या या स्त्री को सौंदर्य संबंधी सामग्री न दें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. NEWS TODAY इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
