नई दिल्ली: पहलगाम अटैक के बाद पाकिस्तान प्रोपेगैंडा वॉर पर उतर आया है. दुनिया को अपना दामन पाक साफ बताने और भारत में माहौल खराब करने के लिए उसके नेता कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. पाकिस्तानी न्यूज चैनल और यूट्यूबर्स इसका हिस्सा बन गए हैं. भारत ने पाकिस्तान की इस नापाक साजिश पर पलटवार किया है. भारत के खिलाफ दुष्प्रचार में लगे उसके कई न्यूज और यूट्यूब चैनलों की बोलती बंद कर दी गई है. भारत में उन पर बैन लगा दिया गया है.
जानिए कौन से हैं वे पाकिस्तानी न्यूज और यूट्यूब चैनल्स, जिन्हें बैन किया गया है

पहलगाम अटैक के तार जुड़ने के बाद पाकिस्तान पर सख्त ऐक्शन का सिलसिला जारी है. हमले के तुरंत बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक में सिंधु जल समझौते और पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द करने समेत पांच कड़े ऐक्शन लिए गए थे. रविवार को शॉर्ट टर्म वीजा की डेडलाइन खत्म होने तक अटारी बॉर्डर से 537 पाकिस्तानियों को वापस भेजा जा चुका था. इसमें 9 डिप्लोमैट्स भी शामिल हैं.