Monday Remedies: सप्ताह का हर दिन किसी न किसी भगवान या देवी या देवता के लिए समर्पित है. ऐसे ही सोमवार भगवान शिव की पूजा के लिए अर्पित है. सोमवार के दिन जो भक्त भोलेनाथ की पूजा आराधना करते हैं और उनकी कृपा प्राप्त करते हैं ऐसे भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. अगर कोई पुरानी इच्छा पूरी नहीं हो पा रही है तो सोमवार के दिन शिवजी से जुड़े कुछ विशेष उपाय कर सकते हैं. इस कड़ी में हम शिव जी से जुड़े कुछ अचूक उपायों के बारे में जानेंगे.
सोमवार के उपाय
शिव-शक्ति की पूजा और सोमवार का व्रत
धार्मिक मान्यता है कि महादेव को समर्पित सोमवार के दिन को अगर भोलेनाथ संग मां पार्वती की पूजा की जाए और सोमवार के व्रत का संकल्प किया जाए तो मनचाहे जीवनसाथी पाने की इच्छा की पूर्ति होती है. इस उपाय को करने से आर्थिक तंगी दूर होती है और जीवन की अनेक परेशानियों से छुटकारा पाया जा सकता है.
सोमवार के दिन क्या उपाय करने चाहिए?
कारोबार में पैसों की परेशानी है, घाटा ही घाटा हो रहा है तो इसके लिए सोमवार का उपाय करें. किसी नये काम को शुरू करने से पहले सोमवार के दिन अपने पास 2 सफेद फूल रखें और काम शुरू करने के बाद जो अगला सोमवार आए उस दिन बहते पानी में फूल को प्रवाहित कर दें.
शिव जी के मंत्र का जाप
अगर आप किसी दुश्मन से अधिक परेशान हैं तो सोमवार के दिन स्नान कर भगवान शिव के सामने घी का दीया जलाएं और शिव जी के मंत्र का जाप करें. दुश्मन दूर हो जाएगा. मंत्र है- ऊँ शं शं शिवाय शं शं कुरु कुरु ऊँ का 11 बार जप करना चाहिए.
अक्षय तृतीया पर इस मुहूर्त में जलाएं दीया, मां लक्ष्मी दोनों हाथों से बरसाएंगी छप्परफाड़ धन…
परेशानी के समाधान के लिए उपाय
जीवन में कोई पुरानी परेशानी ने घेर लिया है और उसका समाधान नहीं मिल रहा है तो सोमवार को पानी में कुछ बूंद दूध मिलकर शिवलिंग का अभिषेक करें. 11 बेलपत्र पर चंदन से ॐ लिखें व इसे भी शिवलिंग पर अर्पित कर दें. धूप-दीप आदि से विधि अनुसार शिवलिंग के सामने बैठकर पूजा करें.
आमदनी में बढ़ोतरी के उपाय
आय में वृद्धि हीं हो पा रही है तो सोमवार को शिवलिंग पर दूध अर्पित करें. गाय का दूध अर्पित अधिक शुभ फलदायी होगा. शिवलिंग पर दूध अर्पित करते समय शिव जी के मंत्र का जाप 11 बार करें. मंत्र है- ॐ नम: शिवाय . आमदनी में बढ़ोतरी के रास्ते खुलेंगे.
घर में खुशियों का प्रवेश
घर के सदस्यों की एक दूसरे से नहीं बनती है और मन परेशान रहता है तो इस उपाय को करें. सोमवार को शिव मंदिर जाएं और भगवान शिव को बेलपत्र अर्पित करें. जरूरतमंद को एक कटोरी चावल भी दान करने से घर में खुशियों का प्रवेश होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. NEWS TODAY इसकी पुष्टि नहीं करता है.)