दर्दनाक हादसा: गोरखपुर में तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे बैठे 7 लोगों को कुचला, मां-बेटी की दर्दनाक मौत…

0
19

गोरखपुर: गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे बैठी महिलाओं और बच्चों को रौंद डाला. हादसे में मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह दर्दनाक घटना रात करीब 11:30 बजे भटहट ब्लॉक के भगवानपुर गांव में हुई. बताया जा रहा है कि गांव की महिलाएं और बच्चे घर के बाहर बैठकर गर्मी से राहत पाने की कोशिश कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार KIA कार अनियंत्रित होकर सीधे उन्हें कुचलते हुए निकल गई. मौके पर चीख-पुकार मच गई. आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने जन्नतुन निशा (44 वर्ष) और उनकी बेटी झीना (16 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया. इस हादसे में मरियम खान (18 वर्ष), राबिया खातून (23 वर्ष), निहाल (5 वर्ष), जुबेर (17 वर्ष) और सुबराती (16 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. पुलिस ने बताया कि हादसे के वक्त कार में चार युवक सवार थे. स्थानीय लोगों की मदद से एक युवक को पकड़ लिया गया है, जबकि तीन अन्य मौके से फरार हो गए. फरार आरोपियों की तलाश जारी है और पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है.

हादसे के बाद से पूरे गांव में शोक की लहर है. मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है. इस दुखद हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक जताया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने जिला प्रशासन को तत्काल एक्शन लेने और घायलों की हर संभव मदद करने को कहा है. साथ ही उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है.

गौरतलब है कि यूपी में हाल के वर्षों में तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले तेजी से बढ़े हैं. राज्य सरकार लगातार सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैला रही है, लेकिन इसके बावजूद ऐसे हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे. गोरखपुर जैसी घटनाएं इस बात की तगड़ी याद दिलाती हैं कि ट्रैफिक नियमों का पालन और सख्ती जरूरी है, ताकि निर्दोष लोगों की जान न जाए.