Instagram के यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब Instagram ने एक नया फीचर लॉन्च कर दिया है. इस नई फीचर की मदद से रील बनाने वालों की बल्ले-बल्ले होने वाली है. दअरसल इस प्लेटफॉर्म पर Blend फीचर जोड़ा गया है. अब इसकी मदद से आप अपने फ्रेंड के साथ मिलकर एक पर्सनलाइज रील फीड तैयार कर सकते हैं.
इस फीचर के लॉन्च होने की जानकारी Instagram के प्रमुख Adam Mosseri ने दी. उन्होंने कहा कि हम Blend को इंट्रोड्यूस कर रहे हैं. Blend एक अनोखी फीचर है जो अपने यूजर को नया अनुभव देने वाली है. यह दोस्तों के साथ DM में कनेक्ट होने का एक नया तरीका है. इसकी मदद से आपका अपने दोस्त के साथ रील्स की एक शेयर्ड फीड होगी.
इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले फ्रेंड के इनबॉक्स में जाकर Blend ऑप्शन को चूज करना होगा. न सिर्फ दोस्त बल्कि इस फीचर का इस्तेमाल आप ग्रुप में भी कर सकते हैं. बस ग्रुप में मौजूद सभी लोगों को इस ब्लेंड में हिस्सा लेना होगा.
इसे यूं समझें कि आप इस फीचर की मदद से एक प्राइवेट स्पेस बना पाएंगे जहां आपकी और आपके दोस्त की पसंद के रील्स दिखाई देंगी. यह लगातार रिफ्रेश होती रहेंगी. जब Blend में हिस्सा लेने वाला कोई शख्स रिएक्ट करेगा, तो Instagram एक नोटिफिकेशन भेजेगा. आप किसी रील पर रिप्लाई भी कर सकते हैं. कुल मिलाकर आपको इंस्टाग्राम पर एक दूसरे इंटरैक्ट होने का एक नया तरीका मिलेगा.
इंस्टाग्राम पर, प्रतिदिन बनाए जाने वाले रील्स की संख्या अलग-अलग है. बड़े अकाउंट (50,000 से अधिक फ़ॉलोअर) अधिक रील्स अपलोड करते हैं, औसतन प्रतिदिन लगभग 0.5 रील्स, जबकि छोटे अकाउंट (500 से कम फ़ॉलोअर) बहुत कम बार पोस्ट करते हैं, औसतन प्रतिदिन लगभग 0.18 रील्स.