IPL: लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) को पांच विकेट से मात देकर चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने सोमवार को जीत की पटरी पर वापसी कर ली। यह उनकी लगातार पांच मैचों में हार के बाद पहली जीत है। इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शानदार बल्लेबाजी के साथ टीम को जीत दिलाई और नए कीर्तिमान स्थापित किए।
लखनऊ के खिलाफ सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए धोनी ने 11 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाए। उन्होंने शिवम दुबे के साथ 50 से ज्यादा रनों की नाबाद साझेदारी निभाकर टीम को जीत दिलाई। इस मुकाबले में ‘थाला’ को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 43 वर्षीय बल्लेबाज आईपीएल में यह अवॉर्ड जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए।
इस मैच में धोनी ने बतौर फील्डर एक और कीर्तिमान स्थापित किया। उन्होंने सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को आउट करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। धोनी ने आईपीएल में 201* बार बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है। इसमें कैच आउट, स्टंप्स और रनआउट शामिल हैं। दिलचस्प बात यह है कि सक्रिय खिलाड़ियों में उनसे पीछे सिर्फ विराट कोहली हैं जिन्होंने 116 बार बतौर फील्डर विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को आउट कराया है।

सत्र की दूसरी जीत दर्ज करने के बाद कप्तान धोनी ने कहा- जीतकर अच्छा लग रहा है। बदकिस्मती से हम पिछले मैच नहीं जीत सके लेकिन इस जीत से आत्मविश्वास बढा है। यह कठिन मैच था और जीतने की खुशी है। उम्मीद है कि इससे टीम की लय बनेगी। पिछले मैचों में हम गेंदबाजी करते समय पहले छह ओवर में जूझ रहे थे लेकिन बीच के ओवरों में वापसी की। हमें बल्लेबाजी ईकाई के तौर पर भी मनचाही शुरूआत नहीं मिल पा रही थी। शायद चेन्नई की विकेट के कारण। उम्मीद है कि बेहतर विकेटों पर हम आगे बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
