VIDEO : बांध के टूटने से नाला में नाहा रहे दो ग्रामीण पानी में बहे , महिला की मौत |

0
5
लोकेश साहू / 

बलौदाबाजार / छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के गिरौदपुरी चौकी अंतर्गत ग्राम सुकली में रोजगार गारंटी योजना के तहत बनी बांध के टूटने से नाला में नहा रहे 2 ग्रामीण बह गए । जिसमे महिला भूरी बाई को अस्पताल लाते रास्ते मे ही मौत हो गयी वही दूसरा व्यक्ति मालिक राम पटेल को कसडोल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है ।

बलौदाबाजार जिले के ग्राम सुकली में आज प्राकृतिक कहर कुछ इस कदर बरपा कि सुबह बांध में नहाने गए दो ग्रामीण , पुल टूटने से नाले में बह गए  |  जल स्तर अचानक बढ़ जाने से नाला टूट गया और नाले में नहा रही महिला भूरी बाई बहने लगी | महिला को बहते देख वहां मौजूद ग्रामीणों ने उसे बाहर निकालकर एम्बुलेंस से कसडोल अस्पताल भेजा, लेकिन रास्ते में ही भूरी बाई ने दम तोड़ दिया । वही नाले में नहा रहे एक बुजुर्ग ने भूरीबाई को बचाने का  प्रयास किया |  लेकिन पानी के तेज बहाव में वो भी बहने लगा लेकिन ग्रामीणों ने उसे सकुशल बचा लिया । जिसका इलाज कसडोल अस्पताल में चल रहा है । ग्रामीणों की माने तो जो बांध बनाई गई है उसे रोजगार गारंटी योजना के तहत बनाई गयी थी |  जो लगातार क्षेत्र में हो रहे बारिश के पानी को रोक नही पाया और टूट गया । जिसकी कीमत महिला को जान देकर चुकानी पड़ी | इस घटना ने कही न कही पंचायत प्रतिनिधियों की भ्रष्टाचार की पोल खोलकर रख दी है । बहरहाल पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है ।

https://www.youtube.com/watch?v=_U94uoZ9Ca8&feature=youtu.be