वास्तु शास्त्र में उन संकेतों के बारे में बताया गया है, जो बताते हैं कि धन की देवी मां लक्ष्मी नाराज हैं या प्रसन्न. यदि लक्ष्मी माता प्रसन्न हों तो घर धन-दौलत से भर जाता है. वहीं लक्ष्मी जी की नाराजगी जातक को कंगाल कर देती हैं. इसलिए ऐसे कोई काम नहीं करने चाहिए जो मां लक्ष्मी को नाराज कर दें. यदि जाने-अनजाने में आपसे ऐसे काम हो गए हैं तो कुछ संकेतों के जरिए आप जान सकते हैं कि मां लक्ष्मी नाराज हो गई हैं. ताकि बचाव के उपाय किए जा सकें, वरना बुरे दिन शुरू होने में वक्त नहीं लगेगा. जानिए लक्ष्मी जी के नाराज होने के संकेत –
बार-बार गहने या पैसे खोना- यदि आपके गहने या पैसे बार-बार चोरी हो रहे हैं या खो रहे हैं तो सतर्क हो जाएं. अपनी कीमती चीजों को रखने में सावधानी बरतें. साथ ही हर शुक्रवार को मां लक्ष्मी की पूजा करके उन्हें केसर मिश्रित खीर का भोग लगाएं. फिर गरीबों में भी प्रसाद बांटें और खुद भी ग्रहण करें.
शुभ पौधों का सूखना – तुलसी के पौधे, मनी प्लांट का संबंध धन-समृद्धि से होता है. यदि अच्छी तरह से देखभाल करने के बाद भी ये पौधे बार-बार सूख रहे हैं तो यह भी मां लक्ष्मी के नाराज होने का इशारा है. यह भविष्य में किसी अशुभ घटना के होने का संकेत देता है. ऐसा होने पर तुलसी जी से माफी मांगें. नया तुलसी का पौधा लगाएं. रोज शाम को तुलसी के पास घी का दीपक लगाएं. मनी प्लांट में मौली बांधें. लेकिन घर में सूखे हुए पौधे ना लगे रहने दें. तुलसी के पौधे को सम्मानपूर्वक बहते हुए पानी में विसर्जित करें.
पानी की बर्बादी – यदि घर के किसी नल से पानी टपकता हो या किसी भी तरीके से पानी की बर्बादी हो रही हो तो इसे तुरंत ठीक कराएं. वरना धन और मान-सम्मान की हानि कराता है.
पूजा का सिक्का खोना – यदि दिवाली पर खरीदा गया मां लक्ष्मी के चित्र वाला चांदी का सिक्का खो जाए तो यह बिल्कुल अच्छा नहीं होता है. मान लें मां लक्ष्मी आपसे नाराज हैं. नया सिक्का लेकर उसकी पूजा करें.
(Disclaimer – प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. News Today इसकी पुष्टि नहीं करता है.)