सुबह-सुबह आया जबरदस्त भूकंप, रिक्टर स्केल पर 6.9 थी तीव्रता, सुनामी का अलर्ट जारी

0
39

अमेरिका के जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, शनिवार (5 अप्रैल) की सुबह न्यू ब्रिटेन आइलैंड के तट पर 6.9 की तीव्रता वाला भूकंप का एक जबरदस्त झटका महसूस किया गया. वहीं, न्यू ब्रिटेन आइलैंड के तट पर भूकंप आने के बाद अब पापुआ न्यू गिनी के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. इस जोरदार भूकंप का केंद्र धरती का 10 किलोमीटर की गहराई में था, जो किंबे के करीब 194 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 6 बजकर 4 मिनट पर आया था.

यूएस पैसिफिक सुनामी वार्निंग सेंटर ने कहा, “सुनामी की लहरों की एक से तीन मीटर होने की आशंका है. इसके अलावा सोलोमन आइलैंड पर भी सुनामी की छोटी लहरों के आने की संभावना है.” सुनामी की चेतावनी देने के बाद बताया गया कि न्यू ब्रिटेन आइलैंड पर 6.9 की तीव्रता वाले भूकंप आने के करीब 30 मिनटों के बाद उसी इलाके में फिर से भूकंप का दूसरा झटका महसूस किया गया. रिक्टर स्केल पर इस झटके की तीव्रता 5.3 मापी गई.

न्यू ब्रिटेन आइलैंड पर करीब 5 लाख की संख्या में लोग रहते हैं. जोरदार भूकंप के बाद अब तक किसी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं है. ऑस्ट्रेलिया के ब्यूरो ऑफ मेट्रोलॉजी ने कहा कि पापुआ न्यू गिनी के सबसे करीबी पड़ोसी देश में सुनामी का कोई खतरा नहीं है. वहीं, न्यूजीलैंड के लिए भी अब तक कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.

उल्लेखनीय है कि पापुआ न्यू गिनी पैसिफिक रिंग ऑफ फायर पर स्थित हैं, जो लगातार भूकंप जैसी गतिविधियों के लिए प्रसिद्ध है. इस इलाके में काफी ज्यादा संख्या में भूकंपीय और भूस्खलन जैसी गतिविधियों का होना आम बात है.

भारत के पड़ोसी देश म्यांमार में 28 मार्च (शुक्रवार) को 7.7 और 6.4 की तीव्रता वाले दो भयानक भूकंप आए थे. इस भूकंप ने देश में पूरी तरह से तबाही मचा दी. इस भयानक भूकंप के कारण म्यांमार में अब तक मरने वालों की संख्या 3,000 के पार हो गई है, हजारों लोग घायल हुए और सैकड़ों की संख्या में लोग अभी भी लापता हैं. वहीं, इस भूकंप का असर म्यांमार के पड़ोसी देश थाईलैंड में भी देखने को मिला. थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में इस भूकंप के कारण काफी तबाही मची. कई लोगों की मौत हो गई.