जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर में एक महिला सरपंच को अज्ञात तत्वों ने मौत के घाट उतार दिया है। हालिया निर्वाचित इस सरपंच की हत्या से इलाके में सनसनी है। घटना जशपुर के तुमला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डोंगादरहा की बताई जा रही है। मौके पर दिल दहला देने वाले मंजर को देखकर पुलिस भी हैरान है। महिला सरपंच की लाश के इर्द-गिर्द खून से सने पत्थर पाए गए है। अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि घायल महिला पर किसी धारदार हथियार से भी हमला किया गया था।

वारदात सामने आने के बाद पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ शुरू कर दी है, पुरानी रंजिश का भी अंदेशा जाहिर किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक मृतक महिला सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष उत्तम सिदार की पत्नी प्रभावती सिदार थी। प्रभावती सिदार हाल ही में सरपंच पद पर निर्वाचित हुई थीं। उनकी कई ग्रामीणों के साथ राजनीतिक रंजिश की आशंका भी जताई जा रही है। पीड़ित परिजनों के अनुसार, चुनाव के दौरान कुछ विरोधी गुटों के साथ प्रभावती की तनातनी हुई थी। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने भी आपसी रंजिश और राजनीतिक दुश्मनी की आशंका जाहिर की है।

वर्तमान सरपंच प्रभावती सिदार की अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी। घटना दोपहर में उस वक़्त की बताई जा रही है, जब प्रभावती सिदार अपने घर के आंगन में नहा रही थीं। आंगन में बाथरूम के करीब लहूलुहान हालत में उन्हें देखा गया था। उनके शरीर में ताबड़तोड़ हमले के जख्म दिखाई दे रहे थे। पत्थरों से वार के कारण खून निकल रहा था। बताया जाता है कि वारदात के समय घर में कोई अन्य सदस्य मौजूद नहीं था। पीड़ितों ने जब घर का मंजर देखा तो उनके रोंगटे खड़े हो गए। परिजनों ने फ़ौरन घटना की जानकारी पुलिस को दी। उन्होंने प्रभावती को घर के करीब कोतबा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने डॉग स्क्वायड की मदद से हमलावरों का पता लगाया। लेकिन कोई खास सुराग पुलिस को नहीं मिल पाया है। पुलिस के मुताबिक सभी संभावित एंगल से घटना की जांच की जा रही है। जशपुर के एडिशनल एसपी अनिल सोनी के मुताबिक फोरेंसिक टीम और साइबर एक्सपर्ट की मदद से काफी साक्ष्य जुटाए गए है, पूछताछ जारी है। फ़िलहाल, सरपंच की हत्या के बाद पंचायत में तनाव बना हुआ है।
छत्तीसगढ़ के धमतरी में पुलिस हिरासत में मौत, साइबर टीआई निलंबित, आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की तैयारी….
