Maa Ganga Aarti: वैदिक पंचांग के अनुसार इस साल 29 मार्च 2025 को चैत्र अमावस्या तिथि है. चैत्र अमावस्या को भूतड़ी अमावस्या के रूप में भी जाना जाता है. इस दिन पूजा, जप-तप और दान-पुण्य करने का विधान है. हलांकि अमावस्या तिथि को पितरों की पूजा के लिए समर्पित किया गया है ऐसे में मान्यता है कि इस दिन पवित्र नदी में स्नान कर पितरों का तर्पण करें तो लाभ होगा. इस तिथि पर लोग ज्यादातर गंगा स्नान करते हैं. ऐसे में इस कड़ी में हम गंगा आरती और माता गंगा के कुछ शक्तिशाली मंत्रों के बारे में जानेंगे जिनको चैत्र अमावस्या तिथि पर गंगा स्नान और पूजन कर जपा जा सकता है ताकि पितृदोष से मुक्ति पाई जा सके और पितरों को तृप्त किया जा सके.
। ।आरती श्री गंगाजी । ।
ॐ जय गंगे माता , मैया जय गंगे माता । जो नर तुमको ध्याता , मनवांछित फल पाता॥
ॐ जय गंगे माता , मैया जय गंगे माता ।
चन्द्र-सी ज्योति तुम्हारी , जल निर्मल आता । शरण पड़े जो तेरी , सो नर तर जाता॥
ॐ जय गंगे माता , मैया जय गंगे माता ।
पुत्र सगर के तारे , सब जग को ज्ञाता । कृपा दृष्टि हो तुम्हारी , त्रिभुवन सुख दाता॥
ॐ जय गंगे माता , मैया जय गंगे माता ।
एक बार जो प्राणी , शरण तेरी आता । यम की त्रास मिटाकर , परमगति पाता॥
ॐ जय गंगे माता , मैया जय गंगे माता ।
आरती मातु तुम्हारी , जो नर नित गाता । सेवक वही सहज में , मुक्ति को पाता॥
ॐ जय गंगे माता , मैया जय गंगे माता ।
ये हैं मां गंगा के विशेष मंत्र ( Maa Ganga Mantra)
- तीन बार गंगा में डूबकी लगाते हुए गंगा मईया के इस सबसे शक्तिशाली मंत्र का जाप करने से जन्मों के पाप धुल जाते हैं.
- ॐ नमो गंगायै विश्वरुपिणी नारायणी नमो नम: । ।
- गंगा मईया का ये मंत्र सबसे शक्तिशाली माना जाता है. गंगा स्नान के समय 3 बार गंगा में डूबकी लगाते हुए इस मंत्र का जाप करें. मान्यता है इससे सात जन्मों के पाप धुल जाते हैं. मनुष्य मृत्यु के बाद स्वर्गलोक में जाता है.
- मोक्षदायिनी गंगा मईया के इस मंत्र के जाप से मृत्यु के बाद यातनाएं नहीं सहनी पड़ती
गंगा गंगेति यो ब्रूयात , योजनानाम् शतैरपि । मुच्यते सर्वपापेभ्यो , विष्णुलोके स गच्छति - अमावस्या पर गंगाजल व तिल हाथ में लेकर तर्पण करने और गंगा मईया के इस मंत्र के जाप से पितृदोष से मुक्ति मिलती है और पितरों को तृप्ति मिलती है.
- ॐ पितृगणाय विद्महे जगत धारिणी धीमहि तन्नो पितृो प्रचोदयात्।
(Disclaimer – प्रिय पाठक , हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. News Today इसकी पुष्टि नहीं करता है.)