अगर आप Mac यूजर करते हैं तो सावधान हो जाने की जरूरत है. कुछ दिन पहले तक विंडोज को निशाना बना रहे एक फिशिंग कैंपेन की नजर अब Mac यूजर पर है. LayerX Labs ने इस कैंपेन का पता लगाया गया है. यह पिछले कई महीनों से विंडोज यूजर्स को अपने जाल में फंसा रहा था. इस कैंपेन के जरिए हैकर्स यूजर्स की निजी जानकारी चुराना चाह रहे हैं. इसके लिए वो स्कैम नोटिफिकेशन को माइक्रोसॉफ्ट के सिक्योरिटी अलर्ट की तरह दिखाते हैं ताकि यूजर आसानी से इन पर भरोसा कर लें.
यह कैंपेन चला रहे हैकर्स की नजर उन यूजर्स पर है, जो किसी वेबसाइट का गलत नाम डालकर सर्च करते हैं. जैसे ही कोई यूजर किसी वेबसाइट का गलत नाम डालकर कुछ सर्च करने की कोशिश करता है, वैसे ही वह अलग-अलग साइट्स से होकर फिशिंग अटैक के पेज पर पहुंच जाता है. इसके लिए कोड में कुछ एडजस्टमेंट किए गए हैं. LayerX Labs का कहना है कि Mac को निशाना बनाने वाला यह कैंपेन आज तक के सबसे बड़े कैंपेन में से एक है. रिसर्चर का कहना है कि मैक यूजर्स के खिलाफ फिशिंग अटैक की यह शुरुआत है और आने वाले दिनों में ऐसे कई मामले देखने को मिल सकते हैं.
रिसर्चर का कहना है कि इस तरह के फिशिंग अटैक से बचने के लिए हमेशा वेबसाइट का सही एड्रेस डालें. इसके अलावा अगर आपको कोई वेब पेज संदिग्ध लगता है तो वहां किसी भी प्रकार की जानकारी देने से बचें. बता दें कि आजकल दुनियाभर में साइबर क्राइम की घटनाएं बढ़ रही हैं. इनसे बचाव के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतना जरूरी है. ऐसे में किसी भी अनजान या संदिग्ध व्यक्ति या नंबर से आए मैसेज, ईमेल आदि में दिए लिंक पर क्लिक न करें.