खून से सनी सड़क देखकर हैरान ग्रामीण, रायपुर से सटे खरोरा में सड़क पर ‘ब्लड सैंपल’ की खेप, घंटों बीत गए किसने-किसे लगाया ठिकाने ? ब्लड सैंपल किट या होली का नजराना ? अब तक नहीं चला पता…

0
22

रायपुर: रायपुर से सटे खरोरा इलाके में डॉक्टरों की एक टीम ने केशला गांव का जायजा लिया है। यहाँ होली के दिन सड़क पर भारी तादात में खून से भरे सैंपल किट बिखरे नजर आ रहे थे। ये सैंपल मरीजों के हैं, या फिर किसी ने खून भरकर यहाँ इन्हे ठिकाने लगाया था ? इसका अब तक पता नहीं चल पाया है। बताते है कि गांव के आस-पास इतना बड़ा अस्पताल भी नहीं है, जहाँ से मरीजों की सैंपल किट यहाँ लाई जा सके।

आमतौर पर अस्पतालों में विशेष बैग में ‘मेडिकल वेस्ट’ निर्धारित स्थलों में फेंके जाते है। ऐसे में इस ग्रामीण अंचल में सैकड़ों की तादात में खून भरे सैंपल किट का लावारिश हालत में पाया जाना कई संदेह को जन्म दे रहा है। इलाके में ऐसा कोई स्थान भी नहीं है जहाँ रायपुर समेत आस-पास के अस्पतालों का मेडिकल वेस्ट ठिकाने लगाया जाता हो ? लिहाजा, जमीन में बिखरा खून देखकर ग्रामीण हैरानी जता रहे है। जानकारी के मुताबिक इलाके के लोगों ने स्थानीय थाने के अलावा रायपुर सीएमएचओ कार्यालय में भी घटना की सूचना दी। इसके बाद सीएमएचओ डॉ. मिथिलेश चौधरी ने डॉक्टरों की टीम भेजकर लावारिश सैंपल किट अपने कब्जे में लिए है। फ़िलहाल, जांच जारी है।