Government Job: ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, इंदौर में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्तियां निकली हैं। उम्मीदवार ईएसआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट esic.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- एमबीबीएस, एमडी, एमएस की डिग्री
एज लिमिट :
- प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर : अधिकतम 69 साल
- सीनियर रेजिडेंट : अधिकतम 45 साल
- आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी
फीस :
- सामान्य : 500 रुपए
- एससी, एसटी, भूतपूर्व सैनिक, पीएच उम्मीदवार, नियमित ईएसआईसी कर्मचारी : नि:शल्क
सिलेक्शन प्रोसेस :
- मेरिट बेसिस पर
सैलरी :
- प्रोफेसर: 1,23,100 रुपए प्रतिमाह
- एसोसिएट प्रोफेसर: 78,800 रुपए प्रतिमाह
- असिस्टेंट प्रोफेसर: 67,700 रुपए प्रतिमाह
- सीनियर रेजिडेंट: 67,700 रुपए प्रतिमाह
- अन्य अलाउंस भी दिए जाएंगे।
ऐसे करें आवेदन :
- उम्मीदवारों को भरे हुए रजिस्ट्रेशन फॉर्म की स्कैन कॉपी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ dean-indore.mp@esic.gov.in पर मेल करना होगा। इसके अलावा इंटरव्यू फीस के डिमांड ड्राफ्ट के साथ 26 मार्च को नीचे बताए गए पते पर जमा करना होगा।
डीन, ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल
6वीं मंजिल, नंदा नगर
इंदौर (मध्य प्रदेश)-452011