छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कॉन्स्टेबल ने ASI पर दागी 18 गोलियां, पहली गोली माथे पर फिर 17 उतारी सीने में, मौत, गाली देने से भड़का ITBP जवान…

0
19

रायपुर: रायपुर के मुड़ीपार स्थित ITBP 38वीं बटालियन (भारत तिब्बत सीमा सुरक्षा बल) कैंप में कॉन्स्टेबल ने इंसास राइफल से ASI को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है। कॉन्स्टेबल ने एएसआई के सिर और सीने पर 18 गोलियां बरसाई हैं। पुलिस ने आरोपी कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है।

यह घटना सुबह 9 बजे की बताई जा रही है। मॉर्निंग परेड के दौरान एएसआई देवेंद्र सिंह दहिया के डांटने से गुस्से में आकर आरक्षक सरोज कुमार ने फायरिंग की है। इसकी जानकारी मिलने पर खरोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। ITBP की 38वीं बटालियन के उच्च अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

आरोपी आरक्षक सरोज कुमार

32 वर्षीय आरोपी कॉन्स्टेबल सरोज कुमार बिहार के बक्सर जिले का रहने वाला है। वहीं मृतक ASI देवेंद्र सिंह दहिया हरियाणा के रहने वाले थे। दोनों रायपुर के ITBP 38Bवीं बटालियन के कॉलोनी में ही रहते थे। आरोपी आरक्षक सरोज कुमार के 5 और 3 साल के दो बेटे हैं। आरोपी परिवार के साथ ही रहता था। फ़िलहाल, आरोपी से पूछताछ की जा रही है।