मुंगेर:Bihar: मुंगेर जिले में एएसआई संतोष कुमार सिंह की हत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि रविवार देर रात फिर से डायल 112 पुलिस कर्मियों पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस घटना में एक सिपाही बबलू रजक के सिर पर ईंट से हमला किया गया, जिससे उनका सिर फट गया, जबकि अन्य पुलिसकर्मी चोटिल हुए हैं।
बताया गया कि हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के फसियाबाद गांव में दो युवक छिनतई की वारदात को अंजाम दे रहे थे। जब ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ा और पंचायत भवन में बंद कर दिया, तो उन्होंने डायल 112 को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और मामले का फैसला वहीं करने की बात करने लगे। इस बीच, पुलिस और ग्रामीणों के बीच तकरार बढ़ गई। अचानक भीड़ से किसी ने पत्थर फेंका, जो सीधे पुलिसकर्मी बबलू रजक के सिर पर लगा। इसके बाद स्थिति और बिगड़ गई और कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए।
Kupwara Encounter: कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो से तीन आतंकी घेरे में…
हवेली खड़गपुर के डीएसपी अनिल कुमार ने सभी थानों को अलर्ट किया और तुरंत फसियाबाद भेजा। पुलिस ने दोनों युवकों को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर खड़गपुर थाने ले जाने में सफलता पाई। इधर, इस घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है, और पुलिस घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। स्थानीय प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है।