घर में खड़ी स्कूटी में अचानक हुआ ब्लास्ट! नजारा देख कांप उठेगा कलेजा, वीडियो देख कांप उठे यूजर्स

0
31

मुरादाबाद में घर के भीतर खड़ी स्कूटी में अचानक ब्लास्ट हो गया. स्कूटी से पहले निकली चिंगारियां फिर तेज आवाज के साथ धमाका हुआ जिसके बाद स्कूटी धूं धूं करके जलने लगी. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद हो गई. अब सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है जिसे देखने के बाद यूजर्स भी कांप उठे. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिस पर अब लोगों के अलग अलग तरह के रिएक्शन आ रहे हैं.

मुरादाबाद के सिविल लाईन थाना इलाके के आशियाना कालोनी में घर के अंदर खड़ी स्कूटी में तेज आवाज के साथ हुए धमाके से इलाके में हड़कंप मच गया. आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. स्कूटी में हुए ब्लास्ट की घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. आशियाना कॉलोनी में रहने वाले अमित ने तीन महीने पहले ही नई इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदी थी. स्कूटी में किसी तरह की कोई शिकायत भी उन्हें महसूस नहीं हुई. रोजाना की तरह होली की रात भी उन्होंने अपनी स्कूटी को घर के भीतर नीचे की सीढ़ियों के नीचे पार्क किया था.

https://twitter.com/priyarajputlive/status/1901139924532773155

रात में अचानक स्कूटी से पहले धुआं निकलना शुरू हुआ, इसके बाद तेज चिंगारियां निकलीं और पल भर में तेज आवाज के साथ स्कूटी फट पड़ी. इसके बाद स्कूटी से आग की लपटें निकलने लगीं. कुछ ही पल में पूरी स्कूटी जल कर खाक हो गई. धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग भी सहम गए. सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी तुरंत मौके पर पहुंची. स्कूटी में हुए धमाके के कारणों की जांच की जा रही है.

वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ इसे लाखों लोगों ने देखा और कई बार इसे शेयर किया गया. ऐसे में इंटरनेट यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…मेरी तो हवा निकल गई, मैं कभी नहीं खरीदूंगा इस तरह की गाड़ी को. एक और यूजर ने लिखा..बाप रे, कलेजा मुंह को आ गया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…इलेक्ट्रिक स्कूटर में ही ऐसी दिक्कतें क्यों आ रही है.