रामपुर में होली के बाद दो पक्षों में बवाल, DJ बजाने को लेकर जमकर हुई मारपीट और पथराव…

0
22

रामपुर: उत्तर प्रदेश के रामपुर में होली के जश्न के बाद माहौल बिगड़ता दिखाई दे रहा हैं. होली के अगले दिन शनिवार को डीजे बजाने को लेकर दो पक्ष आपसी रंजिश के चलते आमने-सामने आ गए, जिसके बाद दोनों के बीच भिड़ंत हो गई. इस दौरान दोनों में पत्थर चलने लगे और बात फायरिंग तक पहुंच गई. जिसमें पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया जा गया.

घटना रामपुर के थाना पटवाई क्षेत्र के मथुरापुर गांव की है. जहां डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. आरोप है कि एक पक्ष ने फायरिंग भी की है. इस घटना में घायल नरेश ने बताया कि वो लोग मंदिर से आ रहे थे, तभी दूसरे पक्ष के उपेंद्र मिश्रा हथियार लेकर रास्ते में आ गए. उनके घर में 4 -5 लाइसेंस है. जिसके बाद उन्होंने रोड पर फायरिंग कर दी. इसके बाद उसने सीधा फायर किया, जिससे उनकी टांग में गोली लग गई और छर्रे भी पड़े हैं.

नरेश ने आरोप लगाया कि दूसरी पक्ष की ओर से 5 लोगों ने फायरिंग की है. हमारे 5 लोगों को गोली लगी है. विवाद मन्दिर पर डीजे बजाने को लेकर हुआ था. घायल नरेश का आरोप है दूसरे पक्ष ने पुलिस को बुलवाकर डीजे हटवा दिया. पुलिस प्रशासन भी उनका ही सहयोग कर रहा है. इस दौरान उनसे मारपीट भी की गई. पटवाई थाना पुलिस ने उनकी कोई मदद नहीं की है. इस विवाद में पांच लोग घायल हुए हैं. जो आपस में परिवार के ही हैं.

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक अतुल श्रीवास्तव ने बताया ग्राम मथुरापुर में दो पक्षों में आपस में मारपीट और पथराव की घटना घटित हुई. कुछ लोगों को चोट लगी है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ को मामूली चोटें भी आईं हैं. घटना की जांच की जा रही है. इस मामले में अभियोग पंजीकृत किए जाने की कार्रवाई की जा रही है. जांच में जो भी लोग दोषी होंगे उनके विरुद्ध बहुत सख्त कार्रवाई की जाएगी. पूरा मामला एक ही समुदाय का है. कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस की ओर से घटनास्थल के कुछ वीडियो और सीसीटीवी इकट्ठा किए गए हैं. जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.