भागलपुर: Bihar Police: बिहार में अपराधियों के मनोबल आसमान छू रहा है। अपराधियों के दिलों में पुलिस प्रशासन का खौफ जरा सा भी नहीं रह गया है, क्यों कि इसी का नतीजा है कि पुलिस टीम पर हमला लगातार जारी है। अब ताजा मामला भागलपुर जिले का है, जहां झगड़ा सुलझाने गई पुलिस टीम पर लोगों ने पथराव कर दिए। इस घटना में सब इंस्पेक्टर सहित तीन सिपाही और एक चौकीदार घायल हो गये। पथराव की वजह से पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ। घटना अंतिचक थाना क्षेत्र के कसडी गांव की है। फिलहाल पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका है।
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि शाम करीब 7 बजे गांव में बच्चों के बीच विवाद हुआ था। दोनों पक्षों के लोग झगड़ा सुलझाने की जगह बतकही में एक दूसरे से भिड़ गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों पक्षों के विवाद को सुलझाने लगी।
अमेरिका में तूफान ने मचाई तबाही, 32 की मौत, सैकड़ों घर हुए तबाह, त्राहिमाम कर रहे हैं लोग…
इसी बीच कुछ लड़कों ने पुलिस पर गिट्टी-पत्थर फेंकने लगे। देखते ही देखते दोनों तरफ से अब सयाने लोग भी रोड़ेबाजी करने लगे। इस हमले में सब इंस्पेक्टर सहित तीन सिपाही और एक चौकीदार घायल हो गए। आननफानन में सभी घायल पुलिसकर्मियों को कहलगांव अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज हो रहा है।
घटना के संबंध में अंतिचक थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि तैनात मजिस्ट्रेट संजीव चौधरी के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस का यह दावा है कि उन आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।