छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम के पुत्र चैतन्य ED के समाने नहीं होंगे पेश, बघेल बोले- अब तक नहीं मिला कोई नोटिस, अगर मिलेगा, तो चले जाएंगे….

0
69

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव बघेल ने शनिवार को एक चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मुझे और मेरे बेटे को ईडी से पूछताछ के लिए कोई नोटिस नहीं मिला है. उन्होंने इस मौके पर ईडी और भाजपा पर विपक्ष के नेताओं को बदनाम करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ईडी सिर्फ बदनाम करने का काम करती है.

बघेल ने कहा कि ईडी सिर्फ हाइप क्रिएट करने का काम करती है. किसी चीज को बड़ा बताने के लिए खबरें लीक की जाती है. उन्होंने कहा कि किसी पोर्टल पर ये खबर चलवाई गई कि नोट गिनने के लिए मशीन मंगवाई गई है. उन्होंने कहा कि इसका मकसद सामने वाले को बदनाम करना होता है. बघेल ने कहा कि एजेंसियों का इस्तेमाल इसलिए किया जाता है कि सामने वाले को बदनाम किया जा सके. अभी तक यही किया जा रहा है. दरअसल, भूपे बघेल के आवास पर ED की रेड के बाद इस बात की चर्चा थी कि ED ने उन्हें कार्यालय में पेश होने का नोटिस दिया है और 15 मार्च को उनके बेटे चैतन्य बघेल की पेशी हो सकती है.

बघेल ने कहा कि पहले भी मेरे खिलाफ सीडी केस को लेकर 7 साल तक दुष्प्रचार किया गया, लेकिन जब कोर्ट में केस चला तो कुछ भी नहीं मिला, जिसके बाद हाई कोर्ट ने बाइज्जत बरी कर दिया. उन्होंने कहा कि एजेंसी का इस्तेमाल करना भाजपा का षड्यंत्र है, ताकि किसी भी नेता को बदनाम किया जा सके. वहीं, उन्होंने नोटिस के सवाल पर एक बार फिर से कहा कि अभी तक कोई नोटिस नहीं मिला. अगर मिलेगा, तो चले जाएंगे.