सरकारी नौकरी: इंडियन आर्मी अग्रिवीर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 10वीं, 12वीं पास को मौका, एक साथ 2 पदों के लिए कर सकते हैं आवेदन

0
7

इंडियन आर्मी की ओर से अग्रिवीर भर्ती 2025 के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत की गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। अग्निवीर में इस बार जनरल ड्यूटी के साथ, ट्रेडमैन, तकनीशियन, ऑफिस असिस्टेंट, स्टोर कीपर के लिए एक साथ दो पदों पर आवेदन किए जा सकते हैं।

भारतीय सेना ने लिखित परीक्षा के लिए अंग्रेजी के साथ भारत की 12 भाषाओं को शामिल किया है। उम्मीदवार हिंदी, पंजाबी, तमिल, तेलगु, मलयालम, उड़िया, कन्नड़, बंगाली, मराठी, गुजराती और उर्दू भाषा में लिखित परीक्षा दे सकते हैं।

इस बार अग्निवीर के लिए होने वाली दौड़ में बदलाव किया गया है। उनके लिए अलग-अलग समय तय किए गए है। इसके तहत दो ट्रेड में दौड़ हो रही है। पहली 5:30, दूसरी 5:45, तीसरी 6:00 और चौथी के लिए 6:15 मिनट में दौड़ कराई जाएगी। जबकि पहले 5:30 और 5:45 मिनट की दौड़ होती थी।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • पद के अनुसार 10वीं पास, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री
  • फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और अंग्रेजी के साथ 12वीं पास
  • वे उम्मीदवार जिनके पास लाइट मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस होगा, उन्हें ड्राइवर भर्ती में प्रिफरेंस दिया जाएगा।

एज लिमिट :

  • अग्निवीर (जीडी/टेक्निकल/असिस्टेंट/ट्रेड्समैन) : 17.5 से 21 वर्ष
  • सोल्जर टेक्निकल : 17.5 से 23 वर्ष
  • सिपाही फार्मा : 19 से 25 वर्ष
  • जेसीओ धार्मिक शिक्षक : 1 अक्टूबर 2025 तक 27 से 34 वर्ष
  • जेसीओ कैटरिंग : 1 अक्टूबर 2025 तक 21 से 27 वर्ष
  • हवलदार : 20 से 25 वर्ष

फीस :

  • जनरल, एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस : 250 रुपए

सैलरी :

  • जारी नहीं

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • रिटन एग्जाम
  • मेडिकल एग्जाम
  • एडेप्टेबिलिटी टेस्ट
  • इंटरव्यू

ऐसे करें आवेदन :

  • ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिए गए JCO/OR/ Agniveer / Apply/ Login पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें।
  • अपना फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
  • मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें।
  • फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट करें।
  • इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।

ऑनलाइन आवेदन लिंक

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक